लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में आश्चर्यजनक सफलता के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में जुट गए हैं. इस बीच अखिलेश अपनी पार्टी के संगठन में प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक बड़े बदलाव करने वाले हैं. इस दौरान कई सपा नेताओं की छुट्टी भी होने […]
लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में आश्चर्यजनक सफलता के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में जुट गए हैं. इस बीच अखिलेश अपनी पार्टी के संगठन में प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक बड़े बदलाव करने वाले हैं. इस दौरान कई सपा नेताओं की छुट्टी भी होने वाली है.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की जिला इकाइयों से उन नेताओं की लिस्ट मांगी है, जो फिलहाल निष्क्रिय हैं. इसके साथ ही हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे नेताओं की सूची भी सपा प्रमुख तक पहुंचने वाली है.
जानकारी के मुताबिक सपा में किसी पद पर रहते हुए पार्टी बैठकों से दूर रहने वाले नेताओं की जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी. इसके अलावा जिन नेताओं पर यौन उत्पीड़न, चोरी-डकैती और हत्या के आरोप लगे हैं उन्हें भी पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी. साथ ही लोकसभा चुनाव में सपा में रहते हुए बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले नेताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें भी जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
वर्क लाइफ बैलेंस! अखिलेश ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर योगी भी कर उठेंगे वाह-वाह