Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान की कोयला खदान में भयंकर विस्फोट, हादसे में 30 लोगों की मौत

ईरान की कोयला खदान में भयंकर विस्फोट, हादसे में 30 लोगों की मौत

नई दिल्लीः ईरान में एक कोयला खदान में हुए हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के सरकारी टीवी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह हादसा पूर्वी ईरान के तबास में स्थित एक कोयला खदान में हुआ जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय मीडिया के […]

Advertisement
Iran
  • September 22, 2024 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्लीः ईरान में एक कोयला खदान में हुए हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के सरकारी टीवी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह हादसा पूर्वी ईरान के तबास में स्थित एक कोयला खदान में हुआ जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कोयला खदान में हुए विस्फोट की वजह मीथेन गैस का रिसाव है। मीथेन रिसाव के कारण हुए भीषण विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है।

खदान में फंसे लोग

सरकारी टीवी ने बताया कि 24 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है, जबकि 28 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। जिंदा बचाए गए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

ईरान की कोयला खदानों में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। 2013 में दो अलग-अलग खदानों में हादसे हुए थे। इन हादसों में 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। इससे पहले 2009 में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें 20 लोगों की जान चली गई थी। 2017 में भी कोयला खदान में विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेः-PM से खौफ खाते हैं इस्लामिक कट्टरपंथी, भगौड़ा जाकिर नाइक बोला- मोदी के हटने के बाद भारत जाउंगा

आकाश और समंदर पर बढ़ेगी भारत की ताकत, अमेरिका से मेगा ड्रोन और सेमीकंडक्टर प्लांट समेत कई डील पक्की

Advertisement