Advertisement

खाना बनाते समय हुआ हादसा, चेहरा भी जला, दर्द से लगी चिल्लाने

नई दिल्ली: कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सेट पर रीम शेख के साथ हादसा हो गया। इस बात का जिक्र पहले रीम शेख ने किया था, अब डायरेक्ट सेट से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे खाना बनाते वक्त रीम शेख का चेहरा जल जाता है और […]

Advertisement
खाना बनाते समय हुआ हादसा, चेहरा भी जला, दर्द से लगी चिल्लाने
  • September 22, 2024 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सेट पर रीम शेख के साथ हादसा हो गया। इस बात का जिक्र पहले रीम शेख ने किया था, अब डायरेक्ट सेट से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे खाना बनाते वक्त रीम शेख का चेहरा जल जाता है और वह दर्द से चिल्लाने लगती हैं.

 

पोस्ट किया है

 

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. लाफ्टर शेफ्स के सेट पर खाना बना रही रीम के साथ एक हादसा हो गया. वीडियो में रीम खाना बनाती नजर आ रही हैं. इस दौरान भारती सिंह उनके बगल में खड़ी हैं और रीम भी उनसे बात कर रही हैं. इसी बीच रीम अचानक चिल्लाती है और अपना हाथ उसके चेहरे पर रख देती है।

 

दौड़ते हुए आते हैं

 

रीम की चीख सुनकर शो के बाकी सभी प्रतियोगी अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा उनकी ओर दौड़ते हुए आते हैं। वीडियो में अर्जुन कहते हैं- ‘थोड़ा पानी ले आओ.’ वहीं अंकिता शो की टीम से कहती हैं- ‘प्लीज किसी को भेजो।’ जब किसी ने पूछा कि क्या हुआ तो अंकिता ने कहा, ‘मैंने उसके चेहरे पर फूंक मार दी यार।

 

पोस्ट की थीं

 

आपको बता दें कि रीम शेख ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले 7 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसमें उनके चेहरे पर जलने के निशान साफ ​​नजर आ रहे थे. इसके साथ ही रीम ने कैप्शन में लिखा था- ‘3.9.24 को मैं एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गई लेकिन अल्लाह ने मुझे उस त्रासदी से बचा लिया जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी.

 

बदल सकती थी

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘चमत्कार क्या होते हैं… आपकी पसंदीदा चॉकलेट आपकी उंगलियों के क्लिक से आपके हाथ में नहीं आ जाती बल्कि ये भगवान की टाइमिंग और प्लानिंग के कारण होता है. मैं भगवान का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे उस चीज से बचाया जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी। बाद में रीम शेख ने अपनी हेल्थ अपडेट दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘मैं ठीक हो गई हूं. जिस औरत को अल्लाह से ताकत मिलती है उसे कोई भी ताकत तोड़ नहीं सकती।

 

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की वजह से एक्टिंग में आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

Advertisement