Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या हार्दिक पंड्या करेंगे टेस्ट में वापसी? इस सीरीज में रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी होगी

क्या हार्दिक पंड्या करेंगे टेस्ट में वापसी? इस सीरीज में रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी होगी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करीब 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे.   […]

Advertisement
Will Hardik Pandya make a comeback in Test_ Red ball format will return in this series
  • September 22, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करीब 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे.

 

ट्रॉफी में खेलेंगे

 

वहीं इसके बाद वह अपने राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं. ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के बाद संकेत हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे. हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भारतीय ऑलराउंडर ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है. साथ ही हार्दिक पंड्या रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं.

 

संभावना तलाश रहे हैं

 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए हार्दिक पंड्या रेड बॉल क्रिकेट में अपनी वापसी की संभावना तलाश रहे हैं. फिलहाल दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है, लेकिन हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में जुलाई में खेला था. वहीं हार्दिक पंड्या पिछले छह साल से टेस्ट फॉर्मेट से दूर हैं. दरअसल, हार्दिक पंड्या फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण लाल गेंद वाले क्रिकेट में कम नजर आते हैं.

 

खिलाफ खेला था

 

हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारत के लिए खेले 11 टेस्ट में उनके नाम 17 विकेट और 532 रन हैं। हार्दिक 2018 के बाद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं. दिसंबर 2018 में उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या रेड बॉल क्रिकेट में कब वापसी करते हैं.

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानियों का भारत के खिलाफ प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी में लहराता दिखा चीनी झंडा

Advertisement