Advertisement

लेबनान के पेजर धमाकों से केरल के शख्स का कनेक्शन, नॉर्वे में रहकर चलाता है कंपनी!

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इन धमाकों का कनेक्शन केरल के एक व्यक्ति से जुड़ा

Advertisement
लेबनान के पेजर धमाकों से केरल के शख्स का कनेक्शन, नॉर्वे में रहकर चलाता है कंपनी!
  • September 21, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इन धमाकों का कनेक्शन केरल के एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। केरल में जन्मे और अब नॉर्वे में बसे व्यवसायी रिनसन जोस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल के जरिए वो पेजर बेचे, जो इन धमाकों में इस्तेमाल हुए।

Indian-Born Businessman Rinson Jose Linked To Pager Blasts

कैसे जुड़े रिनसन जोस के तार?

रिपोर्ट के अनुसार, रिनसन जोस पर अपनी कंपनी के जरिए विस्फोटक पेजर बेचने का आरोप है। नॉर्टा ग्लोबल, जो कि बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में स्थित है, ने 19 सितंबर को अपनी वेबसाइट को इंटरनेट से हटा लिया। यह वही कंपनी है जिसका नाम पेजर ब्लास्ट्स में सामने आ रहा है।

बुल्गारिया की जांच और नॉर्वे का कनेक्शन

बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन यह दावा किया कि कंपनी का हिजबुल्लाह को पेजर बेचने से कोई संबंध नहीं है। वहीं, नॉर्वे की खुफिया एजेंसी और ओस्लो पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैं। हालांकि, रिनसन जोस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

केरल पुलिस ने भी की परिवार की जांच

केरल के ओंडायांगडी गांव में रिनसन के परिवार से भी पूछताछ की गई। रिनसन के पिता मुथेदाथ जोस एक दर्जी हैं, और उनकी मां का नाम ग्रेसी है। रिनसन अपनी पत्नी के साथ नॉर्वे में रहते हैं, जबकि उनके भाई यूके में और बहन आयरलैंड में हैं। परिवार के चाचा थंकाचन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से रिनसन से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

Lebanon Pager Blast Hezbollah reaction on Attack many deaths reason of blast unknown Israel | लेबनान में क्यों हुए पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट? हिज्बु्ल्लाह ने जारी किया बयान, जानें ...

धमाकों में और कौन-कौन सी कंपनियां शामिल

लेबनान और सीरिया में हुए इन पेजर धमाकों का संबंध कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़ा बताया जा रहा है। धमाके में इस्तेमाल पेजर ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी के ब्रांड थे, लेकिन ये पेजर हंगरी की बीएसी कंसल्टिंग द्वारा लाइसेंस समझौते के तहत बनाए गए थे। हालांकि, बीएसी कंसल्टिंग का कोई सक्रिय ऑफिस नहीं पाया गया।

12 मौतें, सैकड़ों घायल

लेबनान में हुए इन धमाकों में 12 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। वहीं, सीरिया में हुए धमाकों में 14 लोगों की मौत की खबर है। माना जा रहा है कि इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ हो सकता है। हिजबुल्लाह ने इन हमलों का बदला लेने की कसम खाई है। रिनसन जोस और उनकी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल पर लेबनान के पेजर ब्लास्ट्स में संलिप्त होने के आरोप हैं। नॉर्वे और बुल्गारिया की एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: सिनालोआ में मादक पदार्थ तस्करों के बीच भड़की हिंसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: भारतीय निवेशकों की इस देश में प्रॉपर्टी खरीदने की होड़, जानें क्यों हो रही है इतनी डिमांड

Advertisement