Advertisement

आजम को जेल में ही निपटाना चाहते थे अखिलेश! पुराने दोस्त ने कैमरे पर सारी पोल खोल दी

लखनऊ/नई दिल्ली: सपा के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आजम को सपा ने फंसाया है. राजभर ने कहा कि जब वे सपा के साथ गठबंधन में थे तो वो आजम से मिलने सीतापुर जेल […]

Advertisement
आजम को जेल में ही निपटाना चाहते थे अखिलेश! पुराने दोस्त ने कैमरे पर सारी पोल खोल दी
  • September 20, 2024 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ/नई दिल्ली: सपा के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आजम को सपा ने फंसाया है. राजभर ने कहा कि जब वे सपा के साथ गठबंधन में थे तो वो आजम से मिलने सीतापुर जेल जा रहे थे. इस दौरान अखिलेश ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि आप वहां पर मत जाइए.

ओपी राजभर ने दावा किया कि अखिलेश ने उनसे कहा कि हम उन्हें (आजम खान) किनारे लगाने में जुटे हुए हैं और आप उनसे मिलने के लिए जा रहे हैं. बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री राजभर ने ये बातें रामपुर में मीडिया से बात करते हुए कही हैं.

हाशिए पर गए आजम खान

मालूम हो कि एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश की सियासत में आजम खान की तूती बोला करती थी. 2012 से 2017 के बीच जब यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार थी, उस वक्त आजम खान का रुतबा सीएम जैसा था. लेकिन 2017 में वक्त बदला. यूपी में बीजेपी सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया. इसके बाद से ही आजम और उनके परिवार के बुरे दिन शुरू हो गए.

एक के बाद एक केस में वे और उनका परिवार फंसता गया. इस दौरान उनकी और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता भी चली गई. आजम खान राजनीतिक रूप से पूरी तरह हाशिए पर चले गए. इस जेल से उस जेल के चक्कर काटते आजम ने अपनी जुबान पर ताला लगा लिया. जेल से छूटने के बाद भी वह पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए. हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में आजम की सक्रियता ना के बराबर रही.

यह भी पढ़ें-

वर्क लाइफ बैलेंस! अखिलेश ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर योगी भी कर उठेंगे वाह-वाह

Advertisement