Advertisement

“कातिल दादी…”मासूम की हत्या कर छत पर छिपाई थीं चप्पलें, ऑडियो क्लिप के जरिए ऐसे हुआ खुलासा

नई दिल्ली: 14 सितंबर के दिन आगरा के थाना बरहन के गांव आमानाबाद में 5 साल के मुन्नू उर्फ मयंक का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस को बच्चे का सुराग नहीं लग सका था। इस घटना के बाद 16 सितंबर को शव मिल गया। जिसकी मौत का अब खुलासा […]

Advertisement
“कातिल दादी…”मासूम की हत्या कर छत पर छिपाई थीं चप्पलें, ऑडियो क्लिप के जरिए ऐसे हुआ खुलासा
  • September 20, 2024 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: 14 सितंबर के दिन आगरा के थाना बरहन के गांव आमानाबाद में 5 साल के मुन्नू उर्फ मयंक का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस को बच्चे का सुराग नहीं लग सका था। इस घटना के बाद 16 सितंबर को शव मिल गया। जिसकी मौत का अब खुलासा हो गया है। मासूम की हत्या करने वाली और कोई नहीं बच्चे की रिश्ते में लगने वाली दादी है और उसका भाई है।

पुलिस को कई बार हुआ शक

जानकारी के अनुसार इस मामले में एसीपी पियूष कांत राय का कहना है कि पुलिस को इस बात की आशंका थी कि बच्चा खुद रजवाना की तरफ नही जा सकता। बच्चे के किसी करीबी ने ही उसको उठाया होगा। पुलिस ने गांव के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। । गांव के लोगों से पता किया कि बाहरी व्यक्ति कौन आया था। इसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी दादी का भाई ललित अपनी बहन कल्पना के घर गया था। गांव के अंदर जाते समय उसकी बाइक पर कुछ नहीं था। परंतु शाम के समय जब वह वापस जा रहा था उसकी बाइक की ठीक आगे एक बोरा रखा हुआ था। इसको लेकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसने कहा कि वह गांव से एक सिलिंडर लेकर गया था। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और पूरे घर में तलाशी ली। सिलिंडर बोरे में रखा मिल गया। पुलिस को ललित की बातों पर शक था।

बिग बॉस 18 में जो अब तक नहीं हुआ वो होगा! सलमान खान के शो से एक चौंकाने वाली बात आई सामने

ऑडियो क्लिप से राज खुला

इसके बाद एसीपी ने आगे कहा कि ललित की कॉल डिटेल की पुलिस ने जांच की और उसमें पाया कि उसकी बहन कल्पना से घटना वाले दिन से लेकर पहले भी कई-कई बार उसकी बात हुई थी। इसके बाद पुलिस आरोपी की बहन कल्पना के पास गई और उसका फोन कब्जे में ले लिया। फोन में कल्पना की कॉल डिटेल खंगाली गई। जिसमें पुलिस को पता चला कि महिला का फोन मोबाइल ऑटो काल रिकॉर्डिंग पर लगा हुआ था। बहन-भाई के बीच कई बार बात हुई थी। घटना वाले दिन की रिकॉर्डिंग ललित बहन कह रहा था कि चप्पल फेंक आना। इसके अलावा इससे पहले की एक रिकॉर्डिंग में आरोपी अपनी बहन से कह रहा था कि नींद की गोलियां खिला देना। एसीपी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी मे कहा था कि आरोपी ललित ने पुलिस को बताया था कि वह दोपहर के समय गांव में आया था, परंतु उसके भांजे और भांजी कह रहे थे कि मामा शाम को आए थे। इस बात से पुलिस का शक और गहरा हो गया। पुलिस को भ्रमित करने के लिए ही आरोपी ने बोरे में सिलिंडर रख दिया था। इसके बाद जब सच का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस ने कल्पना के घर की छत से मुन्नू की चप्पलें बरामद कीं। फिलबाल पुलिस इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी को आते-जाते लोगों ने देखा था उन लोगों के बयान दर्ज कर रही है। केस में जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी।

Also Read…

सैकड़ों लड़कियों के साथ सो चुका है बॉलीवुड का यह हीरो, रेखा-माधुरी भी रही थीं गर्लफ्रेंड

Advertisement