Advertisement

घरेलू शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 84 हजार के पार

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नई सर्वकालिक ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया. कारोबार की धीमी शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार के पार पहुंच गया. सुबह की शुरुआत रही धीमी घरेलू बाजार में […]

Advertisement
घरेलू शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 84 हजार के पार
  • September 20, 2024 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नई सर्वकालिक ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया. कारोबार की धीमी शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार के पार पहुंच गया.

सुबह की शुरुआत रही धीमी

घरेलू बाजार में आज कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई और शुरुआती सत्र में बाजार पर दबाव नजर आया. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी करीब 100 अंक ऊपर था. कुछ मिनट बाद सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स की बढ़त कम होकर 175 अंक रह गई और यह 83,370 अंक के करीब कारोबार कर रहा था. हालांकि, बाद में कारोबार के दौरान बाजार ने शानदार वापसी की.

सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार

सुबह 11 बजे सेंसेक्स 816 अंक (करीब 1%) से ज्यादा की शानदार बढ़त के साथ 83,985.07 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स एक बार 84,026.85 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स के इतिहास में यह पहली बार है, जब यह 84 हजार अंक के स्तर को पार कर गया है. इसी तरह निफ्टी 25,663.45 अंक के ऊंचे स्तर को छूने के बाद सुबह 11 बजे करीब 225 अंक (0.90 %) की बढ़त के साथ 25,645 अंक पर कारोबार कर रहा था.

एक दिन पहले बी बना रिकॉर्ड

इससे पहले गुरुवार को भी घरेलू बाजार ने नए उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया था. कल के कारोबार में सेंसेक्स ने 83,773.61 अंक का नया सर्वकालिक उच्च स्तर और निफ्टी ने 25,611.95 अंक का नया सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था. बाद में ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बाजार थोड़ा नीचे आया. कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 236.57 अंक (0.29 %) की बढ़त के साथ 83,184.80 अंक पर और निफ्टी 50 38.25 अंक (0.15 %) की बढ़त के साथ 25,415.95 अंक पर बंद हुआ.

इन शेयरों में जबरदस्त उछाल

आज के कारोबार में घरेलू बाजार को बैंकिंग, IT, ऑटो, मेटल और एनर्जी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. इन सेक्टरों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है, जिससे बाजार को मुनाफावसूली के दबाव से उबरने में मदद मिली. सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW स्टील के शेयरों में करीब 4-4% की तेजी रही. मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और एलएंडटी में 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. सेंसेक्स पर केवल तीन स्टॉक एक्सिस बैंक,NTPC और TCS नकारात्मक कारोबार कर रहे थे।

Also read…

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पेरेंट्स को लोगों ने मारे थे खूब ताने, ऐसे मिली सफलता

Advertisement