Advertisement

Ind v/s Ban: अश्विन ने रचा इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शतक जड़ इतिहास बना दिया है. अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए मैच के पहले ही दिन शतक ठोक दिया. जब टीम की स्थिति कुछ खास नहीं थी तब बल्लेबाजी करने आए […]

Advertisement
Ind v/s Ban: अश्विन ने रचा इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
  • September 20, 2024 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शतक जड़ इतिहास बना दिया है. अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए मैच के पहले ही दिन शतक ठोक दिया. जब टीम की स्थिति कुछ खास नहीं थी तब बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने अपने कप्तान और कोच को निराश ना करते हुए पहले दिन 102 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके करियर का 6 वां शतक है. बता दें कि अश्विन ने रिकार्ड बैटिंग में नहीं बल्कि बतौर ऑलराउंडर स्थापित किया है.

अश्विन का विश्व रिकार्ड

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज 20 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 30 से ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा करने वाले वे पहले क्रिकेटर हैं .आज तक के 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ. अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं.

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट का 101वां मुकाबला खेलते हुए ये कीर्तिमान रचा. साथ ही बैटिंग में भी उन्होंने 3400 से ज्यादा रन बनाए हैं इसके साथ ही उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 36 से अधिक बार एक पारी में 5 विकेट हॉल पूरा किया है.

दरअसल अश्विन के बल्लेबाजी के आंकड़े इसलिए भी खास बन जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने 4 शतक 8 नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए जड़े हैं. बता दें अभी तक 8 नंबर से नीचे पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम है. उन्होंने यह कारनामा 5 बार कर दिखाया है यानी 5 शतक उनके नाम है.

होम ग्राउंड पर रचा इतिहास

बात करें उनके होमग्राउंड पर रिकॉर्ड की तो रविचंद्रन अश्विन चेन्नई से आते हैं और उनके होम ग्राउंड पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर उन्होंने 7 पारियों में 331 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 55 से भी ज्यादा का रहा है.दूसरी ओर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के एमए स्टेडियम में उन्होंने 30 से अधिक विकेट झटके हैं. फैंस इन्हें ‘एस अन्ना’ के नाम से भी बुलाते हैं क्योंकि वे मैदान पर चतुराई से विकेट लेने में माहिर हैं.

Also Read-यूपीएससी मेन्स परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ें लें ये डिटेल्स

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सड़क धंसी, मचा हड़कंप

Advertisement