Advertisement

ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे

नई दिल्ली: अमेरिका की कंप्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज जीत लिया है. वह इस उपलब्धि से बेहद खुश और उत्साहित हैं. ये भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद ध्रुवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूनिसेफ […]

Advertisement
ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे
  • September 20, 2024 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका की कंप्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज जीत लिया है. वह इस उपलब्धि से बेहद खुश और उत्साहित हैं. ये भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद ध्रुवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूनिसेफ एंबेसडर बनने की इच्छा जताई है. वह एक गुजराती एनआरआई हैं.

‘एक अविश्वसनीय सम्मान’

न्यू जर्सी के एडिसन में ताज पहनने के बाद ध्रुवी पटेल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है. यह एक ताज से कहीं अधिक है – यह मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने के अवसर का प्रतिनिधित्व करता है.’ ध्रुवीय युद्ध और जिम खेलों में रुचि. उन्हें बॉलीवुड फिल्में देखना बहुत पसंद है. वह मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं.

ये लोग रह गये पीछे

किसी भी प्रतियोगिता के बारे में सबसे आम बात यह है कि विजेता केवल एक ही होता है.

1. ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ की इस प्रतियोगिता में सूरीनाम की लिसा अब्दोअलहक को 1st runner up घोषित किया गया,

2. नीदरलैंड की मालविका शर्मा को इस रेस में 2nd runner up घोषित किया गया. मिसेज कैटेगोरी में विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मौटेट थीं.

3. स्नेहा नांबियार 1st runner up और यूनाइटेड किंगडम की पवनदीप कौर 2nd runner up.

4. Teenage class में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेटे को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनाया गया.

5. नीदरलैंड की श्रेया सिंह और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो को क्रमशः 1st and 2nd runner up घोषित किया गया.

Also read…

यूपीएससी मेन्स परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ें लें ये डिटेल्स

 

 

Advertisement