Advertisement

मुश्किल वक्त था, रन 144 और 6 विकेट भारत गवां चुका, तब आए अश्विन और जडेजा

नई दिल्ली :  भारत और बाग्ंलादेश के बीच आज से शुरू हुआ 2 मैचो की टेस्ट सीरिज का पहला मैच। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनो टीम अलग उत्साह और जोश के साथ उतरी है। आज खेल के शुरूआत में बांग्लादेश की टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत […]

Advertisement
मुश्किल वक्त था, रन 144 और 6 विकेट भारत गवां चुका, तब आए अश्विन और जडेजा
  • September 19, 2024 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली :  भारत और बाग्ंलादेश के बीच आज से शुरू हुआ 2 मैचो की टेस्ट सीरिज का पहला मैच। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनो टीम अलग उत्साह और जोश के साथ उतरी है। आज खेल के शुरूआत में बांग्लादेश की टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत को मुश्किल में डाल दिया था ।

India (IND) vs Bangladesh (BAN) 1st Test, Day 1 Highlights: India finish strong at 339/6 after Ashwin hundred - India Today

शुरूआत में टीम लड़खड़ाई…

बता दें आप को कि मैच की शुरूआत में भारत की पारी लड़खड़ा गयी थी , सितारों से सजी भारतीय टीम मे आज कई स्टार्स बल्लेबाज चले ही नहीं। पारी की शुरूआत में भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 19 गेदों में मात्र 6 रन बनाकर हसन महमूद के गेंद पर कैच आउट हो गये . शुभमन गिल 8 गेंदो पर 0 पर आउट हुए, तो वही टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मात्र 6 रन बनाकर हसन महमूद के तीसरे शिकार हुए।

जयसवाल और पंत ने सभांली पारी ..

बता दें कि तीन विकेट गिर जाने के बाद ओपनर बल्लेबाज यशश्वी जयसवाल और पंत ने पारी को सभांला, दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। ऋषभ पंत अपने निजी स्कोर 39 रन बनाकर हसन महमूद को अपना विकेट दे बैठे। इसी के साथ जयसवाल अपने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्धशतक पूरा करके 56 रन बनाकर नाहिद राना के गेंद पर कैच आउट हो गए। केएल राहुल भी अपने पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाये और सिर्फ 16 रन बनाकर मेहंदी हसन की गेद पर आउट हो गए ।

195 रन की साझेदारी पर नॉट आउट 

भारत सिर्फ 144 रन पर 6 विकेट खोकर भारत एक वक्त काफी मुश्किल में था. इस मुश्किल भरे समय में अश्र्विन और जडेजा ने पारी को सभांलते हुए बेहतरीन खेल का नजारा दिखाया। जहां टीम के स्टार बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाये वहां इन दोनों ऑलराउंडर में कमाल का खेल दिखाया। दोनों के बीच नाबाद 195 रन की साझेदारी है, अश्र्विन ने 10 चौके और 2 छक्के के मदद से शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाकर खेल रहे है. तो वहीं जडेजा भी 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रन बनाकर नॉट आउट पर खेल रहे है. भारत का स्कोर दिन के अतं तक 6 विकेट गवाकर 339 रन है।

 

यह भी पढ़ें:-

लाल गेंद का जादू: टेस्ट क्रिकेट में सफेद गेंद क्यों नहीं,जाने वजह

Advertisement