Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • प्राइवेट पार्ट के बाल हटा लो, जन्नत की हूरें इंतजार कर रही हैं! ऐसे होता है आतंकियों का ब्रेनवॉश

प्राइवेट पार्ट के बाल हटा लो, जन्नत की हूरें इंतजार कर रही हैं! ऐसे होता है आतंकियों का ब्रेनवॉश

नई दिल्ली: निर्दोष और आम लोगों की बिना किसी कारण हत्या करने वाले आतंकियों का किस तरह से ब्रेनवॉश होता है. इसका खुलासा हो चुका है. 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग पर हमला करने वाले आतंकियों की एक चिट्ठी सामने आई है. इस चिट्ठी में लिखी बातों […]

Advertisement
heroes and terrorists
  • September 18, 2024 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: निर्दोष और आम लोगों की बिना किसी कारण हत्या करने वाले आतंकियों का किस तरह से ब्रेनवॉश होता है. इसका खुलासा हो चुका है. 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग पर हमला करने वाले आतंकियों की एक चिट्ठी सामने आई है. इस चिट्ठी में लिखी बातों से साफ पता चल रहा है कि कैसे आतंकियों का ब्रेनवॉश हुआ था.

चिट्ठी में क्या लिखा है?

तीन पेज की इस चिट्ठी में लिखा है, आप सभी मरने की कसम खाएं. अपने शरीर से अतिरिक्त बॉलों को हटा दें. साथ ही इत्र लगा लें. अगर आप इस मिशन के दौरान मुश्किल में पड़ते हैं या फिर पकड़े जाते हैं तो ये समझ लें कि जो आपको साथ होगा वो टाला नहीं जा सकता. अल्लाह आपका इम्तिहान ले रहा है. मिशन पर रवाना होने से पहले अच्छे से अपने हथियारों की जांच कर लें.

हूरें तुम्हें पुकार रही हैं…

चिट्ठी में आगे लिखा है कि सुबह की नमाज अपने ग्रुप के साथ पढ़ें. कन्फ्यूज बिल्कुल भी ना दिखें. खुश और शांत रहें, क्योंकि आप ऐसे काम की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जिसे अल्लाह काफी प्यार करते हैं. जल्द ही वो दिन आने वाला है जब आप जन्नत में हूरों के बीच में होंगे. जन्नत की औरतें बेहद सुंदर कपड़े पहनकर तुम्हें पुकार रही हैं.

यह भी पढ़ें-

इस साल कश्मीर में इतनी बार हुए आतंकी हमले, दहशतगर्दी के आंकड़े चौंका देंगे

Advertisement