Advertisement

Vivo V40e इस दिन होगा लॉन्च, जानें अनोखे फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपने नए मॉडल V40e को भारत में लॉन्च करने वाली है। वहीं लांच से कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा किया है, जो Vivo V30e की जगह लेगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने V40 सीरीज के Vivo V40 Pro और […]

Advertisement
Vivo V40e इस दिन होगा लॉन्च, जानें अनोखे फीचर्स और कीमत
  • September 18, 2024 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपने नए मॉडल V40e को भारत में लॉन्च करने वाली है। वहीं लांच से कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा किया है, जो Vivo V30e की जगह लेगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने V40 सीरीज के Vivo V40 Pro और Vivo V40 मॉडल को भारत में लॉन्च किया था।

कब होगा लॉन्च

Vivo V40e के लॉन्च की जानकरी कंपनी की माइक्रोसाइट पर दी गई है। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo V40 Pro और Vivo V40 जैसा होगा, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले और पिल-शेप रियर कैमरा यूनिट वर्टिकल तरीके से सेट की गई है। इसके अलावा इसे दो कलर वेरिएंट – मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में लॉन्च किया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन सितंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

V40e के वेरिएंट्स

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V40e दो वेरिएंट्स में आएगा – 8GB + 128GB और 8GB + 256GB। इसकी कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Vivo V40e में 6.77 इंच का फुल HD+ (2,392 x 1,080 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा। वहीं इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,200 निट्स का हाई ब्राइटनेस मोड होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी दी जाएगी जो 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo V40e का कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V40e में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

5G डिवाइस की मांग

स्मार्टफोन बाजार में 5G डिवाइस की मांग तेजी से बढ़ रही है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। 5G डिवाइसेज की अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट्स में चीन की हिस्सेदारी लगभग 32 प्रतिशत है, जबकि भारत की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत है। वहीं Apple के 5G डिवाइसेज में 25 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: रिचार्ज के दाम बढ़ाने के बाद भी नहीं हो रहा नेटवर्क इम्प्रूव, जियो से परेशान जनता

Advertisement