नई दिल्ली। फ्रांस में 10 साल तक 72 अनजान पुरुषों से अपनी पत्नी का बलत्कार कराने वाले पुरुष ने मंगलवार को अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगी। मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। 71 वर्षीय डॉमिनिक पेलिकोट ने भरी अदालत में कहा कि वो भी एक बलात्कारी है। […]
नई दिल्ली। फ्रांस में 10 साल तक 72 अनजान पुरुषों से अपनी पत्नी का बलत्कार कराने वाले पुरुष ने मंगलवार को अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगी। मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। 71 वर्षीय डॉमिनिक पेलिकोट ने भरी अदालत में कहा कि वो भी एक बलात्कारी है। ठीक वैसे ही जैसे इस कमरे में मौजूद अन्य शख्स ने मेरी पत्नी का रेप किया।
कोर्ट रूम में 50 अन्य लोग भी मौजूद थे जिन्होंने महिला के साथ संबंध बनाया था। डॉमिनिक ने कहा कि मेरी पत्नी यह डिजर्व नहीं करती थी। मैं उससे बहुत खुश था लेकिन फिर भी ये हरकत की। मेरा जुर्म माफ़ी के लायक नहीं है। फिर भी मैं अपनी पत्नी,बच्चों पर पोते-पोतियों से माफ़ मांग रहा हूं क्योंकि मुझे पछतावा है। सुनवाई के दौरान आरोपी की पत्नी भी कोर्ट में मौजूद थी।
पीड़िता जिसेल पेलिकोट ने कहा कि उसके लिए यह सब सुनना काफी मुश्किल है क्योंकि वह अपने पति पर बहुत यकीन करती थी। मैं 50 सालों तक एक ऐसे व्यक्ति के साथ रही रही थी, जिसके मुझे इतना बड़ा धोखा दिया है। डॉमिनिक अदालत में कह रहा था कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है लेकिन उसे शोषण करने की लत लग गई थी। मुझे ये सब करने की आदत लग गई थी।
पुलिस ने मामले में 72 लोगों की पहचान कर ली है, जिसमें से 51 को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों में कोई पत्रकार, कोई लॉरी ड्राइवर, फायरमैन, जेल गार्ड, बैंक कर्मी तो नर्स शामिल है। मुख्य आरोपी ने पोर्न वेबसाइट पर अनजान लोगों से संपर्क करके अपनी पत्नी का उनसे रेप करवाया। वह उस दौरान वीडियो बनाता था। उसे ये सब करके अच्छा लगता था।
इस मुस्लिम देश में सस्ते दामों पर मिल रही वेश्याएं, 16 साल की लड़की का सबसे ज्यादा डिमांड