Advertisement

बच्चे को मारकर दफना दिया, फिर अबॉर्शन के बारे में सर्च किया, आखिर मां क्यों बनी राक्षस?

नई दिल्ली: इटली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बगीचे में दो नवजात शिशुओं के शव दबे हुए पाए गए. जानकारी के मुताबिक, इटली के ट्रैवर्सटोलो के एक विला में हुई इस खौफनाक घटना के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस […]

Advertisement
बच्चे को मारकर दफना दिया, फिर अबॉर्शन के बारे में सर्च किया, आखिर मां क्यों बनी राक्षस?
  • September 18, 2024 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इटली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बगीचे में दो नवजात शिशुओं के शव दबे हुए पाए गए. जानकारी के मुताबिक, इटली के ट्रैवर्सटोलो के एक विला में हुई इस खौफनाक घटना के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस मामले में 22 साल की बेबीसिटर चियारा पेट्रोलिनी को गिरफ्तार किया है.

 

छुट्टियां मना रही थी

 

खास बात यह है कि छात्रा उस वक्त अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही थी. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय, पेट्रोलिनी की दादी के कुत्ते ने बच्चों के शवों को खोद डाला. बाद में उनका डीएनए टेस्ट कराया गया. वहीं जिसके बाद यह पता चला कि बच्चे की मां पेट्रोलिनी थी. पेट्रोलिनी पर हत्या और शव को छुपाने का आरोप लगाया गया है.

 

जन्म दिया था

 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, छात्रा ने 7 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिर उसे अपने बगीचे में दफना दिया. दो दिन बाद वह न्यूयॉर्क में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घर से भाग गई. दूसरे बच्चे की मां कौन है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उसका जन्म एक साल पहले ही हुआ था.

 

पढ़ाई कर रही हैं

 

पेट्रोलिनी कानून की पढ़ाई कर रही हैं. आमतौर पर वह घर पर ही रहती है. वह बच्चों की देखभाल करती है. वह स्थानीय चर्च में भी मदद करती है. पुलिस को पता चला है कि पेट्रोलिनी ने गूगल पर ‘अबॉर्शन कैसे करें’ सर्च किया था. पेट्रोलिनी के पूर्व प्रेमी ने दावा किया है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह गर्भवती है.

 

ये भी पढ़ें: रेप सीन 6 से ज्यादा बार दिखाया गया, पर्दे पर देखकर दर्शक भी हैरान, फिर मचा बवाल

Advertisement