Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी की नई रणनीति! उपचुनाव के लिए सर्वे के आधार पर चुना जाएगा उम्मीदवार

बीजेपी की नई रणनीति! उपचुनाव के लिए सर्वे के आधार पर चुना जाएगा उम्मीदवार

देहरादून: उत्तराखंड के आगामी केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति पूर्ण रूप से तैयार कर ली है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि सर्वे के आधार पर पार्टी का उम्मीदवार चुना जाएगा.

Advertisement
बीजेपी की नई रणनीति! उपचुनाव के लिए सर्वे के आधार पर चुना जाएगा उम्मीदवार
  • September 17, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

देहरादून: उत्तराखंड के आगामी केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति पूर्ण रूप से तैयार कर ली है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि सर्वे के आधार पर पार्टी का उम्मीदवार चुना जाएगा. इसके लिए पार्टी जल्द ही सर्वे करेगी और इसके आधार पर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सर्वे के मुताबिक रणनीति बनाई जाएगी.

बीजेपी ने साफ किया है कि न केवल केदारनाथ उपचुनाव बल्कि आगामी पंचायत चुनावों के लिए भी पार्टी की यही रणनीति रहेगी. पार्टी सर्वे के आधार पर उपयुक्त प्रत्याशी चुनने की कोशिश कर रही है. यह कदम भाजपा की व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए वह अधिक मजबूत प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की योजना बना रही है.

भाजपा ने किया जीत का दावा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों की वजह से उन्हें जनता का समर्थन मिलेगा और इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी जीत दर्ज करेगी. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ सीट खाली हुई थी और अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. अब इस चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, जहां बीजेपी ने अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दिया है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement