जम्मू-कश्मीर : खान साहब सीट पर पीडीपी का नहीं खुला है खाता,क्या इस बार जनता देगी मौका

जम्मू-कश्मीर : खान साहब सीट पर पीडीपी का नहीं खुला है खाता,क्या इस बार जनता देगी मौकाJammu and Kashmir: PDP has not opened its account on Khan Saheb seat, will the public give a chance this time?

Advertisement
जम्मू-कश्मीर : खान साहब सीट पर पीडीपी का नहीं खुला है खाता,क्या इस बार जनता देगी मौका

Shikha Pandey

  • September 17, 2024 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आगाज होने जा रहा है.दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको जम्मू-कश्मीर के खान साहब विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह बडगाम जिले के तहत आती है.खान साहब समान्य श्रेणी की सीट है.2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के हकीम मोहम्मद यासीन शाह ने पीडीपी के सैफ-उद-दीन भट को 1,109 वोटों के मामूली अंतर से हराया था.2024 के विधानसभा चुनाव में खान साहब सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगी यह अब जनता को तय करना है.

 

राजनीतिक इतिहास

खान साहब सीट पर 1962 से लेकर 2014 तक दस बार चुनाव हुए हैं.1962 के पहले विधानसभा चुनाव में गुलाम मोहिउद्दीन खान ने चुनाव जीता था. 1967 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने चुनाव जीता था.1977 और 1983 के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मारी थी.1987 के चुनाव में हकीम मोहम्मद यासीन शाह ने चुनाव जीता था.1996 और 2000 में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कब्जा जमाया था.2008 में इस जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट का खाता खुला था.इसके बाद 2014 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी.

दस साल बाद चुनाव

जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जम्मू- कश्मीर में 2018 के बाद से सरकार नहीं है.2018 में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार थी.महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री थी. बीजेपी ने पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था.जिसके बाद से जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किया गया और तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया था.इसके बाद 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था.जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था.जम्मू-कश्मीर में अब सरकार छह साल के बजाय पांच साल के लिए होगी.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के हकीम मोहम्मद यासीन शाह ने चुनाव जीता था.उन्हें 26,649 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.16 % था. वहीं दूसरे नबंर पर पीडीपी के सैफ-उद-दीन भट थे.उन्हें 25,540 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 36.58 % था.

ये भी पढ़े: जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर करेगी कब्जा,जानें चुनावी इतिहास

Advertisement