Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टेस्ट मैच अंपायरों की सैलरी का खुलासा:5 दिन से पहले खत्म हुए मैच में भी पूरा भुगतान

टेस्ट मैच अंपायरों की सैलरी का खुलासा:5 दिन से पहले खत्म हुए मैच में भी पूरा भुगतान

नई दिल्ली: जैसा की आप सबको पता ही होगा क्रिकेट के मैदान पर अंपायर्स की भूमिका बहुत महत्वपुर्ण होती है.मैच में सभी जरूरी फैसले अंपायर्स ही लेते है. जब मैच खेला जा रहा होता है तो आपको मैदान पर बस दो अंपायर्स नजर आते है, लेकिन आपके बता दें कि कुल 4 अंपायर्स होते है […]

Advertisement
  • September 17, 2024 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: जैसा की आप सबको पता ही होगा क्रिकेट के मैदान पर अंपायर्स की भूमिका बहुत महत्वपुर्ण होती है.मैच में सभी जरूरी फैसले अंपायर्स ही लेते है. जब मैच खेला जा रहा होता है तो आपको मैदान पर बस दो अंपायर्स नजर आते है, लेकिन आपके बता दें कि कुल 4 अंपायर्स होते है जिसके साथ एक रेफरी होते है. हालांकि यहां हम आपको अंपायर्स की सैलरी के बारे में जानकारी देंगे की एक टेस्ट मैच में अंपायर्स की क्या फीस होती है और अगर वो मैच 5 दिन नहीं चलता उनके फीस में कितनी कटौती होती है?

टेस्ट मैच में अंपायर्स की सैलरी

टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करके अंपायर अच्छा पैसा कमाते है. हालांकि ये बिल्कुल आसान काम नहीं है. मैदान पर 6 घंटे खड़े रहना और दिन भर अंपायरिंग करना असान काम नहीं है. अगर बात करें टीवी अंपायर यानी थर्ड अंपायर और फोर्थ अंपायर कि तो उन्हें फील्ड पर नहीं रहना होता है. मीडीया रिपोर्टस के अनुसार टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के एक टेस्ट मैच के 5000 डालर यानी (करीब 4.2 लाख रुपए मिलते है)

क्या कटती है अंपायर की सैलरी?

सभी क्रिकेट प्रेमी के मन में एक बार अंपायर की सैलरी जानने की इच्छा होती है और ये भी जानने के भी अगर एक टेस्ट मैच 5 दिन पहले खत्म हो जाए तो कितनी सैलरी कटती है? इसका जवाब ‘नहीं’ है. यानि टेस्ट चाहे कितने भी दिन में खत्म हो अंपायर्स की सैलरी कभी नहीं कटती.

अंपायर बनने की शर्तें

आपने कई बार देखा होगा ज्यादातर अंपायर अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट या फर्स्ट क्लास मैच खेल रखे होते हैं. बता दें ऐसा कोई नियम नहीं है कि आपका अंपायर बनने के लिए क्रिकेटर होना जरूरी है. अंपायर बनने के लिए सबसे बड़ा नियम और शर्त ये ही कि आपको क्रिकेट के सारे नियम, कायदे और कानून पता होना चाहिए. सबसे अहम बात आपकी आंखों की रोशनी बेहतर और आप एकदम फिट हो तभी आप अंपायरिंग कर सकते हैं.

Also read…

न कोई धमाका, न गोलियों का असर, जानें किन ‘ताकतवर’ गाड़ियों में चलते हैं PM मोदी

Advertisement