Advertisement

वायरल होने के लिए शख्स तुड़वा लिए अपने दोनों पैर, अब हो रहा से पछतावा

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अक्सर ऐसे खतरनाक स्टंट करने लगते हैं, जिनसे उनकी जान और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा असर पढ़ता है। हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो भी ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसमें एक व्यक्ति ने बिना सोचे-समझे जोखिम भरे स्टंट को अंजाम देने […]

Advertisement
वायरल होने के लिए शख्स तुड़वा लिए अपने दोनों पैर, अब हो रहा से पछतावा
  • September 16, 2024 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अक्सर ऐसे खतरनाक स्टंट करने लगते हैं, जिनसे उनकी जान और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा असर पढ़ता है। हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो भी ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसमें एक व्यक्ति ने बिना सोचे-समझे जोखिम भरे स्टंट को अंजाम देने की कोशिश की. वहीं इस चक्कर में उसने अपने दोनों पैर तुड़वा लिए। यह घटना यह बताती है कि बिना सावधानी और सुरक्षा के स्टंट करना कितना घातक साबित हो सकता है।

दोनों पैर बुरी तरह से टूट गए

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर के पिछले भारी पहिये को अपने दोनों पैरों से उठाने की कोशिश करता है। हालांकि उस दौरान उसे यह अंदाजा नहीं था कि उसका शरीर इतना वजन सह नहीं पाएगा। जैसे ही उसने पहिये को उठाने का प्रयास किया, उसका घुटना इतने भारी वजन का दबाव नहीं झेल सका और उसके दोनों पैर बुरी तरह से टूट गए। इस नासमझी भरे स्टंट का नतीजा इतना भयानक था कि वीडियो देखने वाले भी सहम गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Death Positive (@deathp0sitive)

2 करोड़ बार देखा जा चुका

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @deathp0sitive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे एक दिन में लगभग 2 करोड़ बार देखा जा चुका है। इस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये देखकर मुझे इतना दर्द महसूस हो रहा है, तो उस व्यक्ति का क्या हाल हुआ होगा!” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “पहिये की जगह उसके पैर उठ गए!” कई लोगों ने इसे देखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की और लिखा, “क्यों लोग ऐसी बेवकूफी करते हैं?”

स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं

यह वीडियो हर किसी के लिए एक सबक है कि जीवन और स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं होता। केवल इंटरनेट पर वायरल होने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट करना न केवल बेवकूफी है, बल्कि खुद को और दूसरों को भी गंभीर संकट में डाल सकता है। ऐसे वीडियो देखने वाले लोगों को भी इसे मनोरंजन के रूप में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इसे एक चेतावनी मानना चाहिए कि इस प्रकार के स्टंट से दूर रहना ही बेहतर है।

यह भी पढ़ें: रात की चुड़ैलें: वो बहादुर महिलाएं, जो अंधेरे में बरपाती थीं कहर

Advertisement