Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI का मास्टर प्लान: कानपुर टेस्ट,टी20 सीरीज और आगामी बड़े टूर्नामेंट का नया इशारा

BCCI का मास्टर प्लान: कानपुर टेस्ट,टी20 सीरीज और आगामी बड़े टूर्नामेंट का नया इशारा

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.श्रंखला की शुरूआत 19 सितंबर से होगी जो कि चेन्नई में खेला जाएगा. इस सीरीज काअगला मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 […]

Advertisement
  • September 16, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.श्रंखला की शुरूआत 19 सितंबर से होगी जो कि चेन्नई में खेला जाएगा. इस सीरीज काअगला मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में से एक मैच के लिए टीम का ऐलान हो गया है.वहीं दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान होना अभी भी बाकी है.

आगे होने वाले मैचों के लिए टीम की घोषणा

भारतीय टीम के अनाउंसमेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.बीसाीसीआई के अध्यक्षता वाली चयन समिति बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 सीरीज और इरानी कप के लिए भी टीम का ऐलान करेगी. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई टेस्ट के बाद बीसीसीआई ने टीम के नाम का ऐलान कर दिया, उसके बाद ईरानी कप के लिए प्लेइंग इल्वेन की घोषणा की जायेगी.भारत-न्यूजिलैंड के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा.

कोच करना चाहते हैं युवा खिलाड़ीयों की टीम तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के हेड कोच की योजना युवा खिलाड़ीयों से लबरेज एक बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना है. इस वजह से वे ज्यादा से ज्यादा युवा को मौका देना चाहते हैं.वहीं अगर बात करें तो टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप से पहले 10 टेस्ट खेलेगी. दरअसल टीम मैनेजमेंट खिलाड़ीयों के ऊपर से वर्कलोड कम करने के लिए ऐसा प्रयास कर रही है ताकि बारी-बारी से लोगों को मौका मिलता रहे. बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश से टेस्ट मैच खेलने के बाद उससे तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी . साल के आखिरी में इस साल की सबसे बड़ी जंग बॅार्डर-गावस्कर ट्रॅाफी में भिड़ंत होगी.

Also read…

एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी, मुनव्वर से दोस्ती पड़ी महंगी!

Advertisement