Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP के मंत्री ने जन्मदिन मनाए जाने पर उठाये सवाल, कहा-फूंककर थूका हुआ केक…

MP के मंत्री ने जन्मदिन मनाए जाने पर उठाये सवाल, कहा-फूंककर थूका हुआ केक…

भोपाल: मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का बयान इन दिनों खूब चर्चा में है. उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई पर सवाल खड़ा किए हैं. मंत्री र्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे उजाले की बजाय अंधेरे की ओर जा रहे हैं.

Advertisement
MP के मंत्री ने जन्मदिन मनाए जाने पर उठाये सवाल, कहा-फूंककर थूका हुआ केक…
  • September 15, 2024 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का बयान इन दिनों खूब चर्चा में है. उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई पर सवाल खड़े किए हैं. मंत्री र्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे उजाले की बजाय अंधेरे की ओर जा रहे हैं.

अंधेरे से उजाले की कामना करते थे हमारे पूर्वज

भोपाल में शनिवार को हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजन के दौरान मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने श्लोक का हवाला देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज अंधेरे से उजाले की कामना करते थे, लेकिन आज अंग्रेजी मीडियम के स्कूली बच्चे उजाले की बजाय अंधेरे की ओर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर केक काटे जा रहे और जल रहे मोमबत्ती को फूंककर थूका हुआ केक सबको खिलाकर समझते हैं कि प्रगतिशील हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले जन्मदिन पर बच्चे मंदिर के दर्शन करते थे और दीपक जलाते थे, लेकिन अब ये सबकुछ बंद हो गया है.

मंत्री ने कहा कि लोगों को भारत की शानदार संस्कृति और परंपरा का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाकर रोशनी की बजाय अंधेरे की ओर जाते हैं. इसलिए हम सबको पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण छोड़ भारतीय परंपरा को अपनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement