चेन्नई. बाढ़ और भारी बारिश से जूझ रहे चेन्नई से एक अच्छी खबर है. बाढ़ के पानी से घिरे घर की छत पर प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला के लिए वायुसेना का हैलीकॉप्टर फ़रिश्ते की तरह साबित हुआ. महिला को हैलीकॉप्टर के जरिये अस्पताल तक पहुंचाया गया और उसका जुड़वा बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
गर्भवती महिला को हैलीकॉप्टर में बैठाना भी मुश्किल था और उसे कहीं उतारा भी नहीं जा सकता था ऐसे में वायुसेना ने बिना लैंड किए ही महिला को न सिर्फ हैलीकॉप्टर में बिठाया बल्कि उसे अस्पताल तक भी पहुंचा दिया. इसके बाद भी जो सूचना आई उससे लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए.
लोगों को बताया गया कि उक्त महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और सभी स्वस्थ हैं. जबकि, शुरूआती हालात देखकर लोगों को अंदाजा ही नहीं लग रहा था कि महिला को कैसे अस्पताल पहुंचाया जाए.