Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनन्या पांडे कर रही हार्दिक पांड्या को डेट, जानें एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर क्या बोला?

अनन्या पांडे कर रही हार्दिक पांड्या को डेट, जानें एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर क्या बोला?

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें अब किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और अब एक ही शहर में होने के बावजूद एक-दूसरे से मिलने से परहेज कर रहे हैं। इस बीच खबरें यह भी […]

Advertisement
Ananya Pandey, Hardik Pandya
  • September 15, 2024 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें अब किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और अब एक ही शहर में होने के बावजूद एक-दूसरे से मिलने से परहेज कर रहे हैं। इस बीच खबरें यह भी आई हैं कि हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री अनन्या पांडे के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं।

एक-दूसरे को डेट कर रहे?

हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा है। बता दें, हार्दिक और अनन्या की पहली मुलाकात बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के दौरान हुई थी, जहां दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। शादी में दोनों ने साथ में काफी मस्ती की और डांस भी किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया, जिसके चलते अफवाहें तेज हो गईं कि हार्दिक और अनन्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

रिलेशनशिप थोड़ा सीक्रेट रहना पसंद

वहीं अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अनन्या पांडे के एक करीबी ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और अनन्या फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। इस बीच अनन्या ने एक शो के दौरान अपने प्यार को लेकर अपने विचार शेयर किए। जब उनसे पूछा गया कि वह प्यार के बारे में क्या सोचती हैं? तो उन्होंने कहा कि वह प्यार को लेकर थोड़ा सीक्रेट रहना पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें प्यार करना अच्छा लगता है। अनन्या ने यह भी बताया कि वह किसी भी डेटिंग ऐप का हिस्सा नहीं हैं और वो रियल लाइफ में लोगों से मिलना पसंद करती हैं।

अनन्या ने अपनी परफेक्ट लव स्टोरी की इमेजिनेशन शेयर करते हुए कहा कि वह एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो उनका सम्मान करे और ईमानदार हो। अगर उसमें यह क्वालिटीज़ नहीं होगी, तो रिश्ता टूटना तय है।

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे सोचती है मैं अकेला ही मरूंगा, ‘कॉल मी बे’ के एक्टर ने क्यों कही ऐसी बात

Advertisement