Advertisement

चुनाव से पहले हरियाणा BJP में हाहाकार! शाह बोले- सैनी CM चेहरा, विज ने कहा- मैं सबसे सीनियर

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी में खटपट जारी है. इस बीच खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे वरिष्ठ नेता अनिल विज ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं सीनियर हूं और अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने के लिए दावा पेश करूंगा. […]

Advertisement
चुनाव से पहले हरियाणा BJP में हाहाकार! शाह बोले- सैनी CM चेहरा, विज ने कहा- मैं सबसे सीनियर
  • September 15, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी में खटपट जारी है. इस बीच खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे वरिष्ठ नेता अनिल विज ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं सीनियर हूं और अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने के लिए दावा पेश करूंगा. मालूम हो जून में शाह ने कहा था कि नायब सैनी के चेहरे पर हरियाणा का चुनाव लड़ा जाएगा.

अनिल विज ने क्या कहा

पूर्व मंत्री विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारे हरियाणा से लोग मेरे पास रहे हैं. वे कह रहे हैं कि आप सबसे वरिष्ठ हो, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनें. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री बनना का दावा पार्टी आलाकमान के सामने पेश करूंगा. अब मुझे सीएम बनाना है या नहीं यह पार्टी का फैसला होगा.

मैं तकदीर बदल दूंगा

अनिल विज ने आगे कहा कि मैंने आज तक पार्टी नेतृत्व से कोई भी पद नहीं मांगा. लेकिन आज मैं सीएम पद के लिए दावा पेश कर रहा हूं. अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया तो मैं पूरे हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा. मैं राज्य की तस्वीर बदल दूंगा. मालूम हो कि वज से पहले गुरुग्राम सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

देश में पहली बार आया ऐसा संवैधानिक संकट! हरियाणा में 52 दिन पहले ही भंग हुई विधानसभा

Advertisement