Advertisement

शादी के दो साल बाद आलिया भट्ट को बदलना पड़ा सरनेम, जानें क्यों उठाया ये कदम?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है, फैंस इस आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को आलिया का किरदार काफी पसंद भी आ रहा है. हाल ही में ‘जिगरा’ का ट्रेलर रिलीज […]

Advertisement
शादी के दो साल बाद आलिया भट्ट को बदलना पड़ा सरनेम, जानें क्यों उठाया ये कदम?
  • September 15, 2024 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है, फैंस इस आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को आलिया का किरदार काफी पसंद भी आ रहा है. हाल ही में ‘जिगरा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे खूब वाहवाही मिली है.आइए आगे जानते हैं कि शादी के दो साल बाद आलिया को अपना नाम क्यों बदलना पड़ा.

इस शो में एक्ट्रेस बनीं गेस्ट

इंडियन कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. यह सीजन 21 सितंबर से शुरू होगा. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस शो को खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. शो का टीजर रिलीज हो चुका है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कपिल शो के सेट पर पहुंची आलिया भट्ट ने अपना नाम बदल लिया और खुद को ‘आलिया भट्ट कपूर’ कहकर संबोधित किया. ये सुनने के बाद आलिया के फैंस काफी खुश हो गए.

‘मैं आलिया भट्ट कपूर हूं’

आलिया ने 14 अप्रैल 2022 में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से शादी की. इसके बाद आलिया-रणवीर की क्यूट बेबी ‘राहा’ का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ. शादी के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार खुद को ‘कपूर’ कहा. इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आलिया अपनी फिल्म जिगरा का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो में आई थीं. शो का एक क्लिप इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय है. इसमें कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं, ‘क्या वह आलिया भट्ट हैं?’ एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मैं आलिया भट्ट कपूर हूं.’ इसने दर्शकों को हूटिंग करने पर मजबूर कर दिया . सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें ‘आलिया भट्ट कपूर’ का टैग दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी. अब लव एंड वॉर पर ताजा अपडेट के मुताबिक, फिल्म ईद 2026 पर रिलीज होने वाली है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग भी ईद 2026 के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Also read…

मेरठ हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हुई, हाहाकार

Advertisement