नई दिल्ली : अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार बैंक में कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। […]
नई दिल्ली : अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार बैंक में कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस भर्ती अभियान के जरिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 1497 पदों को भरेगा। अभियान के जरिए डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों को भरा जाएगा।डिप्टी मैनेजर के पद के लिए चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और लेयर्ड इंटरेक्शन शामिल है। इंटरेक्शन 100 अंकों का होगा और इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरेक्शन होगा। परीक्षा नवंबर 2024 में होने की संभावना है। परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होंगे और यह 100 अंकों की होगी, जिसकी अवधि 75 मिनट होगी। सफल उम्मीदवारों को इंटरेक्शन के लिए बुलाया जाएगा, जो 25 अंकों का होगा।
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2024 तय की गई है।
यह भी पढ़ें :-