लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है, यहां एक तीन मंजिला मकान गिरने से 10 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है, यहां एक तीन मंजिला मकान गिरने से 10 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं. इस घटना के बाद बचाव अभियान जारी है, जो मकान गिरा है उसके मालिक का नाम नफ्फो अलाउद्दीन बताया जा रहा है. इस मकान के नीचे डेयरी चल रही थी. वहीं इस संबंध में एडीजी मेरठ जोन डी.के.ठाकुर ने कहा कि साइमा नाम की एक महिला को मलबे से बाहर निकला गया और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया है. अब तक मलबे से 4 निकाले गए है.
वहीं मेरठ की जाकिर कॉलोनी गली नंबर 8 का यह हादसा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद मेरठ मंडल की कमिश्नर और एसएसपी मौके पर पहुंचे गए हैं. राहत और बचाव के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे हुए हैं. वहीं सीएम योगी ने मेरठ में हुए हादसे पर निर्देश दिया है और निर्देश पर राहत-बचाव की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं. वहीं सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
इस संबंध में मेरठ संभाग की कमिश्नर ने कहा कि ज़ाकिर कॉलोनी में आज एक इमारत गिर गई है, जिसमें 8-10 लोग फंसे हुए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए बचाव अभियान जारी है. NDRF, SDRF और सेना को इस बात की जानकारी दे दी गई है. साथ ही कमिश्नर ने आगे कहा कि इसमें 8 लोगों के दबे होने की आशंका है. अमरोहा से NDRF की टीम बुलाई गई हैं और राहत-बचाव का काम जारी है.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर