Advertisement

अखिलेश के बयान से योगी भयंकर नाराज़, सपा नेता के खिलाफ अब उठाएंगे ये कदम!

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीएम योगी को टारगेट करने के बाद फंस गए हैं। उनके मठाधीश वाले बयान पर न सिर्फ बीजेपी बल्कि संत समाज भी

Advertisement
अखिलेश के बयान से योगी भयंकर नाराज़, सपा नेता के खिलाफ अब उठाएंगे ये कदम!
  • September 14, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीएम योगी को टारगेट करने के बाद फंस गए हैं। उनके मठाधीश वाले बयान पर न सिर्फ बीजेपी बल्कि संत समाज भी नाराजगी जता रहे। इसी बीच सपा प्रमुख ने आज लखनऊ में कहा कि मुझे लगता है कि उनके खिलाफ जल्द ही मानहानि का केस किया जायेगा।

संतों को क्यों लग रहा बुरा?

योगी को मठाधीश और माफिया कहे जाने पर अखिलेश ने कहा कि जिन संतों को आज बुरा लग रहा है, उन्हें तब बताना चाहिए था जब एक नारा चला था- ये ये ये इनको मारो जूते चार। उन्हें इस बात पर बुरा नहीं लगा था क्या? अखिलेश ने आगे ये भी कहा कि आज गूगल का समय है। आप गूगल चेक कर लीजिये कि उसमें मठाधीश का मतलब क्या निकलकर आता है। अब क्या आप गूगल के खिलाफ भी केस करेंगे।

माफिया हैं योगी

बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश से सवाल किया गया कि सीएम कहते हैं कि जब भी यूपी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो सपा उसमें जाति ढूंढने लगते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि माफिया और मठाधीश में कोई फर्क थोड़े न होता है।

 

ये भी पढ़ें:बेशर्म बयान देने के बाद ममता पहुंची इमोशनल कार्ड खेलने, बोली- मैं आपके साथ हूं, CM पद की नहीं पड़ी

Advertisement