Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीयर की कीमत में इतना बड़ा फर्क! यूपी में महंगी, हरियाणा में सस्ती- जानें सच्चाई सिर्फ टैक्स या कुछ और

बीयर की कीमत में इतना बड़ा फर्क! यूपी में महंगी, हरियाणा में सस्ती- जानें सच्चाई सिर्फ टैक्स या कुछ और

भारत के अलग-अलग राज्यों में शराब और बीयर की कीमतों में बड़ा अंतर होता है। एक ही ब्रांड की बोतल यूपी में महंगी और हरियाणा

Advertisement
Tax On Liquor
  • September 14, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत के अलग-अलग राज्यों में शराब और बीयर की कीमतों में बड़ा अंतर होता है। एक ही ब्रांड की बोतल यूपी में महंगी और हरियाणा में सस्ती क्यों मिलती है? क्या इसका कारण सिर्फ टैक्स है, या इसके पीछे कुछ और भी है?

अलग-अलग राज्यों में टैक्स के खेल को समझिए

भारत सरकार और राज्य सरकारें शराब और बीयर पर भारी टैक्स वसूलती हैं। उदाहरण के लिए, कर्नाटक में शराब पर 83% टैक्स लगता है, जबकि हरियाणा में यह सिर्फ 47% है। उत्तर प्रदेश में 66% और दिल्ली में 62% टैक्स लगाया जाता है। यही वजह है कि हरियाणा और दिल्ली में शराब व बीयर यूपी के मुकाबले सस्ती मिलती है।

क्या सस्ती शराब की क्वालिटी होती है खराब?

कई लोगों को लगता है कि अगर बीयर या शराब सस्ती है, तो उसकी क्वालिटी खराब होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। अक्सर एक ही डिस्टलरी प्लांट से बीयर या शराब अलग-अलग राज्यों के लिए बनाई जाती है। इसका मतलब है कि यूपी, हरियाणा या दिल्ली में बेची जाने वाली बीयर की क्वालिटी लगभग एक जैसी होती है। बस कीमत टैक्स की वजह से बदल जाती है।

क्या स्वाद में होता है फर्क?

अगर बीयर या शराब अलग-अलग प्लांट से बनी हो, तो स्वाद में थोड़ा फर्क हो सकता है, लेकिन क्वालिटी में नहीं। हर डिस्टलरी प्लांट का क्वालिटी स्टैंडर्ड एक जैसा होता है, इसलिए सस्ती या महंगी बीयर के स्वाद में भले ही अंतर हो, पर उसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होती।

 

ये भी पढ़ें:RBI गवर्नर दास की चेतावनी, अभी खत्म नहीं हुई मुश्किलें, ये है दुश्मन नंबर 1  

ये भी पढ़ें:व्यक्ति ने नशे में 4 लोगों की ली जान, महाराष्ट्र के संभाजी नगर से सामने आया मामला

Advertisement