Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में बदमाशों का बढ़ा आतंक, 4 दिन के अंदर दूसरा मर्डर

पटना में बदमाशों का बढ़ा आतंक, 4 दिन के अंदर दूसरा मर्डर

पटना: चार दिन पहले 9 सितंबर को राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं आज एक बार फिर पटना में बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर प्रॉपर्टी डील को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
पटना में बदमाशों का बढ़ा आतंक, 4 दिन के अंदर दूसरा मर्डर
  • September 13, 2024 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: चार दिन पहले 9 सितंबर को राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं आज एक बार फिर पटना में बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर प्रॉपर्टी डील को मौत के घाट उतार दिया. यहा मामला पटना से सटे एम्स गोलंबर के पास का है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस से निकलने के दौरान बदमाशों ने 45 वर्षीय सुदर्शन वर्मा की हत्या कर दी.

बदमाशों ने इस घटना को अंजाम तब दिया जब गोलंबर के पास प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठने जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जान बचाने के लिए कारोबारी सुदर्शन वर्मा वापस ऑफिस जाने लगे, लेकिन इस दौरान अपराधियों ने उनके सिर में तीन गोलियां मारी और दो गोली बांह के पास मारकर हत्या कर दी और फिर वो फरार हो गए.

मौके पर मच गई अफरातफरी

इस घटना के बाद वहां अफरातफरी जैसे माहौल बन गया. वहां लोगों की भीड़ जुट गई और इस बात की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ के सहायक पुलिस अधीक्षक और फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस ने जांच के लिए डेड बॉडी को पटना एम्स में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement