पितृपक्ष में पितृ देते हैं संकेत, जानें के पता चलेगा

नई दिल्ली : आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होगी। अमावस्या तिथि से पितृ पक्ष का समापन होगा। पितृ पक्ष में हिंदू धर्म के लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं। पितृ पक्ष के दिनों में लोग अपने पूर्वजों को जल अर्पित करते हैं और उन्हें याद करते […]

Advertisement
पितृपक्ष में पितृ देते हैं संकेत, जानें के पता चलेगा

Manisha Shukla

  • September 13, 2024 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होगी। अमावस्या तिथि से पितृ पक्ष का समापन होगा। पितृ पक्ष में हिंदू धर्म के लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं। पितृ पक्ष के दिनों में लोग अपने पूर्वजों को जल अर्पित करते हैं और उन्हें याद करते हैं। इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू होने जा रहे हैं। पितृ पक्ष 2 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा। मान्यताओं के अनुसार अगर आपके पूर्वज आपसे खुश और संतुष्ट हैं तो इसके संकेत पितृ पक्ष के दौरान मिलने लगते हैं।

पौधे का फिर से खिलना

गमलें में लगे पौधे में नहीं खिल फूल ? तो करें ये उपाय, फूलों से लदा रहेगा  पौधा - Kheti Talks

यदि घर में लगा कोई मुरझाया या मर चूका पौधा पितृपक्ष में अचानक हरा-भरा हो जाए. तो यह भी आपके पितरों के खुश होने का संकेत होता है। यह संकेत इशारा करता है कि आपके पितरों की कृपा दृष्टी आप पर और आपके परिवार पर बानी हुई है।

सपने में देखना

सपने में खुद को देखना कब माना जाता है शुभ-अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न  शास्त्र | Dream Interpretation seeing self in dream sapne me khud ko dekhne  ka matlab

सपने में मृत पूर्वजों को खुश देखना भी संकेत करता है की आपके पितृ आपसे खुश हैं। ऐसा सपना तरक्की का सूचक भी होता है।

चीटियों का आना

Good or Bad: जानिए घर में किस तरह की चीटियों का आना शुभ...

पितृ पक्ष के दौरान घर में चींटियों का आना बहुत शुभ माना जाता है। यह भी पितरों के खुश होने का संकेत है। जिस जगह से चींटियां निकल रही हों, वहां थोड़ा आटा छिड़क देना चाहिए।

पशु पक्षी

जानिए क्या कहती है कौवे की कांव-कांव, क्या कहते हैं बुजुर्ग? - India TV  Hindi
पितृ पक्ष के दौरान अगर कोई कौआ आपके घर आकर कांव-कांव करता है तो इसे भी पितरों के खुश होने का संकेत माना जाता है। अगर कोई जानवर आपके द्वारा रखे गए खाने को बड़े प्यार से खाकर वहां से चला जाता है तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है।

 

भूखा व्यक्ति

भूख का कोई धर्म नहीं होता: हैदराबाद के एक व्यक्ति ने सैकड़ों भूखे लोगों को  खाना खिलाया | योरस्टोरी

पितृपक्ष में अगर कोई भूखा या जरूरतमंद व्यक्ति आपके पास आकर भोजन या अन्ना मांगे, तो उसकी मदद जरूर करनी चाहिए। यह भी पितरों के खुश होने का बहुत शुभ संकेत माना जाता है.

 

यह भी पढ़ें :-

ये युवा नेता बनेगा बिहार का अगला सीएम! PK से लेकर आम जनता तक, सब कर रहे भविष्यवाणी!

 

 

 

Advertisement