9 साल गुनाहों का पश्चाताप करने पर भी नहीं मिली माफी, रिहाई के बाद भी शख्स ने गाड़ी से उड़ाया

लखनऊ: कन्नौज निवासी विजय कुमार, जो 9 साल बाद इटावा जेल से रिहा होकर अपने घर लौट रहा था, एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। बता दें, हादसे के वक्त विजय की पत्नी और बेटी भी उसके साथ थीं। यह हादसा तब हुआ घर लौटते समय, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तलाग्राम क्षेत्र में उनकी ऑटो […]

Advertisement
9 साल गुनाहों का पश्चाताप करने पर भी नहीं मिली माफी, रिहाई के बाद भी शख्स ने गाड़ी से उड़ाया

Yashika Jandwani

  • September 13, 2024 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: कन्नौज निवासी विजय कुमार, जो 9 साल बाद इटावा जेल से रिहा होकर अपने घर लौट रहा था, एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। बता दें, हादसे के वक्त विजय की पत्नी और बेटी भी उसके साथ थीं। यह हादसा तब हुआ घर लौटते समय, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तलाग्राम क्षेत्र में उनकी ऑटो को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में विजय और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

9 साल बाद इटावा जेल से लौटा

विजय कुमार हत्या के मामले में 9 साल से इटावा जेल में सजा काट रहा था। 12 अगस्त को उसकी रिहाई हुई थी और वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ ऑटो में सवार होकर घर जा रहा था। परंतु घर पहुंचने से पहले ही यह दुर्घटना हो गई, जिसमें विजय की जान चली गई। हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विजय की पत्नी और ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को हटाकर रास्ता साफ करवाया गया।

हत्या के आरोप में बंद

इस हादसे की खबर मिलते ही विजय के परिवार में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, विजय 2012 में हुए एक हत्या के मामले में दोषी था। 21 मई 2012 को कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के पडुआपुर गांव में छोटेलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विजय समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुख्य आरोपी विजेंद्र कुमार था, जबकि अन्य आरोपियों में बाबू, राम बाबू, छविराम और विजय कुमार का नाम शामिल था।

घटना की जांच जारी

विजय पहले अनौगी जिला जेल में बंद था. हालांकि बाद में अपील पर कुछ समय के लिए बाहर आया और फिर इटावा जेल भेज दिया गया था। हादसे पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अगर कोई तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, घटना की पूरी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सिंघवी की सुप्रीम कोर्ट में वो 5 दलीले, जिसकी वजह से केजरीवाल आए जेल से बाहर!

Advertisement