Advertisement

बड़े-बड़े माफिया को मिट्टी में मिलाने वाले CM योगी सुई से डरते हैं, गोरखपुर के डॉक्टर को हड़का दिया!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े माफिया को ठिकाने लगाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉक्टर की सुई से डरते हैं. जी, हां… आपने सही सुना. सीएम योगी शुक्रवार को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को एक किस्सा सुनाया. CM योगी […]

Advertisement
बड़े-बड़े माफिया को मिट्टी में मिलाने वाले CM योगी सुई से डरते हैं, गोरखपुर के डॉक्टर को हड़का दिया!
  • September 13, 2024 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े माफिया को ठिकाने लगाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉक्टर की सुई से डरते हैं. जी, हां… आपने सही सुना. सीएम योगी शुक्रवार को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को एक किस्सा सुनाया.

CM योगी ने सुनाया ये किस्सा

सीएम योगी ने समारोह में कहा कि पिछले हफ्ते जब मैं गोरखपुर गया था तो एक परिचित डॉक्टर मेरे से मिलने आये थे. मेरे हाथ में एक पट्टी बंधी हुई देखकर मुझसे पूछा कि ये क्या हो गया है? इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मैंने बड़े-बड़े डॉक्टरों से से दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला है.

फीस के बदले मांगी ये चीज

डॉक्टर ने कहा कि मैं इसको सही कर दूंगा. जब मैंने उनसे खर्च के बारे में पूछा तो कहा कि मुझे फीस नहीं चाहिए. बस ठीक होने के बाद एक सेल्फी लूंगा. उनके जेब में एक इंजेक्शन था, वो उसे निकालने लगे. मैंने कह दिया कि इंजेक्शन तो नहीं लगवाऊंगा. फिर डॉक्टर ने बिना इंजेक्शन लगाए सिर्फ 30 सेकंड में मेरा हाथ सही कर दिया. योगी ने कहा कि बेवजह ऑपरेशन के चक्कर में पड़ जाता तो 6 महीने बाद फिर से समस्या होने लगती. परिचित व्यक्ति एलोपैथी के डॉक्टर थे, सिर्फ हाथ दबाकर उसे सही कर दिया.

यह भी पढ़ें-

मठाधीश नहीं है माफिया है वो, अखिलेश की बातें सुनकर खौला योगी का खून, अब तो खैर नहीं!

Advertisement