नवदीप सिंह के हाथों टोपी पहनने के लिए जमीन पर बैठ गये PM मोदी

नई दिल्ली: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत ने 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य समेत कुल 29 पदक जीते, जो अब तक भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडी जब देश लौटे तो इन खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने खास मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक में पदक […]

Advertisement
नवदीप सिंह के हाथों टोपी पहनने के लिए जमीन पर बैठ गये PM मोदी

Neha Singh

  • September 13, 2024 6:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत ने 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य समेत कुल 29 पदक जीते, जो अब तक भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडी जब देश लौटे तो इन खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने खास मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नवदीप सिंह के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी लोग काफी प्रशंसा कर रहे है।

जमीन पर बैठे पीएम 

पीएम मोदी से नवदीप सिंह की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छोटे कद के नवदीप सिंह ने F41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। वे पीएम मोदी के लिए टोपी लेकर आए थे। वे खुद चाहते थे कि पीएम मोदी टोपी पहनें। ऐसे में पीएम मोदी उनकी इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठ गए और फिर नवदीप ने उन्हें टोपी पहनाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने नवदीप सिंह को अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

पीएम मोदी ने पूछे सवाल

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में मेडल जीतने के बाद नवदीप सिंह ने काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। पीएम मोदी ने उनके गुस्से पर भी बात की और कहा, ‘आपका वीडियो देखा, सभी डरे हुए हैं।’ यह सुनकर नवदीप सिंह भी हंसने लगे और कहा कि उत्साह में ऐसा हो गया। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को कैप पहनाने की इच्छा जताई, जिसे पीएम ने भी माना और उनके लिए जमीन पर बैठ गए। इसके बाद नवदीप सिंह ने उनसे अपने थ्रोइंग आर्म पर ऑटोग्राफ भी लिया।

Advertisement