Advertisement

भारी बारिश ने मचाई तबाही, दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरने से 7 की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरने से मलबे के नीचे 9 लोग दब गए थे. वहीं लंबे समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला जा सका था

Advertisement
भारी बारिश ने मचाई तबाही, दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरने से 7 की मौत
  • September 12, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरने से मलबे के नीचे 9 लोग दब गए थे. वहीं लंबे समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला जा सका था, लेकिन इसमें 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी के शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं.

जब तक लोग कुछ सोच पाते तब तक तीन परिवारों के 9 सदस्य मलबे के नीचे दब गए. वहीं एसडीआरएफ टीम के संज्ञान में मामला आने के तुरंत बाद ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. इस दौरान दो लोगों को किसी तरह बचाया गया, लेकिन बाकियों की जान नहीं बच सकी. मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित SDRF की टीम मौजूद रहे.

मलबे में तीन परिवार के लोग दबे

400 साल पुरानी दीवार के मलबे में 3 परिवारों के लोग दबे, जिनमें निरंजन नामक व्यक्ति के परिवार में निरंजन वंशकार (55), पत्नी ममता निरंजन, राधा पिता निरंजन दबे हुए हैं, जबकि सूरज और शिवम की पहले ही मौत हो गई थी. वहीं किशन के परिवार में किशन पिता पन्नालाल, प्रभा पत्नी किशन भी इसमें दबी है और मुन्ना के परिवार में मुन्ना पिता खित्ते वंशकार, आकाश पिता मुन्ना वंशकार को अस्पताल पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement