यूपी विस चुनाव के लिए बीजेपी नहीं करेगी किसी से गठबंधन!

अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अकेले लड़ेगी. वह किसी के गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव भाजपा अपने दम पर अकेले लड़ेगी उसका किसी भी पार्टी से किसी तरह के गठबंधन का कोई इरादा नहीं है.''

Advertisement
यूपी विस चुनाव के लिए बीजेपी नहीं करेगी किसी से गठबंधन!

Admin

  • December 7, 2015 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अकेले लड़ेगी. वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव भाजपा अपने दम पर अकेले लड़ेगी उसका किसी भी पार्टी से किसी तरह के गठबंधन का कोई इरादा नहीं है.”
 
वहीं यूपी में भी बिहार की तरह महागठबंधन के सपा के इशारे पर वाजपेयी ने कहा, ”अखिलेश ने मुलायम सिंह के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा है लेकिन वह यह भूल गए कि मुलायम सिंह ने ममता बनर्जी को किस तरह धोखा दिया और बिहार चुनाव में वह किस तरह महागठबंधन छोड़ कर भागे.”
 
बता दें कि पिछले महीने यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि बिहार की तरह प्रदेश में भी महागठबंधन हो सकता है. राज्य में 2017 की शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं.
 
हालांकि सीएम अखिलेश ने इस गठजोड़ के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा. लेकिन कैबिनेट मंत्री और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने गठबंधन से इंकार किया है. वहीं बसपा साफ कर चुकी है कि अगर यूपी में महागठबंधन हुआ तो वह इससे दूर रहेगी.

Tags

Advertisement