Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

नई दिल्ली: कई बार कुछ लोगों की ‘किस्मत’ उन्हें परेशान कर देती है। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिलती, लेकिन जब चमकती है तो बेहद खुशी देती है। ऐसा ही कुछ हुआ है टेक्सास में रहने वाले एक शख्स के साथ। यहां शख्स ने लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिसकी बदौलत उसने जैकपॉट […]

Advertisement
किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
  • September 11, 2024 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कई बार कुछ लोगों की ‘किस्मत’ उन्हें परेशान कर देती है। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिलती, लेकिन जब चमकती है तो बेहद खुशी देती है। ऐसा ही कुछ हुआ है टेक्सास में रहने वाले एक शख्स के साथ। यहां शख्स ने लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिसकी बदौलत उसने जैकपॉट जीता और रातों-रात 6500 करोड़ का मालिक बन गया।

मेगा मिलियन्स टिकट धारक ने मंगलवार को ह्यूस्टन के बाहर एक गैस स्टेशन से टिकट खरीदा था। स्टेट लॉटरी के मुताबिक, यह टिकट टेक्सास के शुगर लैंड में हाईवे 90ए पर स्थित मर्फी यूएसए 8848 गैस स्टेशन से लिया गया था। इस लॉटरी से वह अमीर बन गया और उसने 800 मिलियन डॉलर का जैकपॉट जीता . गोल्ड मेगा बॉल का नंबर 6 था. 30 करोड़ में से एकमात्र संभावना लॉटरी डेटा के अनुसार, टेक्सास में यह 15वीं बार है जब जैकपॉट जीतने वाला मेगा मिलियन्स टिकट बिका है. इससे पहले ऐसा 6 अक्टूबर 2023 को हुआ था. जब ब्लू युक्का ट्रस्ट को 361 मिलियन डॉलर (303 करोड़ रुपए) का इनाम मिला था. खास बात यह है कि मेगा मिलियन्स जीतने की संभावना 30 करोड़ में से 1 है.

ऐसे मिलेगा पैसे लेने का विकल्प

विजेता को एक साल में सालाना भुगतान के तौर पर 5600 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर वह चाहे तो एक साथ 3400 करोड़ रुपए ले सकता है. राज्य के कानून के अनुसार, टेक्सास में 1 मिलियन डॉलर से अधिक का इनाम जीतने वाले टिकट धारकों के पास गुमनाम रहने का विकल्प हो सकता है. यानी अगर वे चाहें तो अपना नाम सार्वजनिक कर सकते हैं या गुमनाम रह सकते हैं. इसके अलावा चार अन्य भाग्यशाली खिलाड़ी न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और वाशिंगटन से थे।

एक कंपनी ने 13 हजार करोड़ रुपये जीते हैं

आपको बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा मेगा मिलियन्स जैकपॉट अगस्त 2023 में फ्लोरिडा के नेप्च्यून बीच स्थित पब्लिक्स सुपरमार्केट में बेचा गया था। इसकी कीमत 1.62 बिलियन डॉलर (13 हजार करोड़) है। इस ऐतिहासिक टिकट को साल्टिनेस होल्डिंग्स एलएलसी ने खरीदा था।

 

यह भी पढ़ें :-

 

राहुल गांधी के साथ भारत विरोधी आतंकी पन्नू और इल्हान की तस्वीरें, कांग्रेस का हाथ खतरनाक दांव पर!

Advertisement