हरियाणा: भिवानी सीट पर किसके सर सजेगा ताज? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा: भवानी सीट पर किसके सर सजेगा ताज? जानें चुनावी इतिहास Haryana: Who will be crowned on Bhawani seat? Know election history

Advertisement
हरियाणा: भिवानी सीट पर किसके सर सजेगा ताज? जानें चुनावी इतिहास

Shikha Pandey

  • September 11, 2024 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है.आज हम आपको हरियाणा के भिवानी विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के भिवानी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के घनश्याम सराफ ने चुनाव जीता था. 2019 में बीजेपी के घनश्याम सराफ ने जेजेपी के डॉ. शिव शंकर भारद्वाज को 27884 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी ने भवानी सीट से एक बार फिर घनश्याम साराफ को चुनावी मैदान में उतारा है. 2024 के चुनाव में भिवानी सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

 

राजनीतिक इतिहास

 

हरियाणा राज्य के गठन के बाद से भिवानी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं.1967 के पहले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार बी देव ने चुनाव जीता था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 4 बार चुनाव जीता हैं,जनता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने तीन बार और लोकदल पार्टी ने एक बार चुनाव जीता हैं. बीजेपी ने इस सीट पर 2009 में अपना खाता खोला था.इसके बाद से बीजेपी 2014 और 2019 में लगातार जीत हासिल करते आ रही हैं.

 

जातीय समीकरण

 

भिवानी समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भिवानी विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 216968 थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग41,506 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.13% है.ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 76,763 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 35.38% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 140,205 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 64.62% है।

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सराफ ने चुनाव जीता था. उन्हें 61,704 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.40% था. वहीं दूसरे नंबर पर जेजेपी के डॉ. शिव शंकर भारद्वाज थे. उन्हें 33,820 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.98% था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह हालुवासिया थे.उन्हें 18,682 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 14.35% था

ये भी पढ़े : :हरियाणा : कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास

Advertisement