हरियाणा: दादरी सीट पर इस बार भी रोचक मुकाबला, कोई निर्दलीय फिर मारेगा बाजी? Haryana: This time also an interesting contest on Dadri seat, will any independent win again?
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको हरियाणा के दादरी विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने जेजेपी पार्टी के सतपाल सांगवान को 14272 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दादरी सीट से सुनील सांवराण को चुनावी मैदान में उतारा है. दादरी सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
दादरी विधानसभा सीट 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गणपत राय ने चुनाव जीता था. गणपत राय ने इस सीट पर लगातार 1967,1968,1972, का चुनाव जीते थे. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चार बार चुनाव जीता हैं. लोकदल पार्टी के प्रत्याशी हुकम सिंह ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल की थी. जनता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने दो बार हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी राजदीप ने चुनाव जीता था. 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर सांगवान ने बाजी मारी थी.
दादरी समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 194299 थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 34,663 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.84% है.ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 151,903 है. जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 78.18% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 42,396 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.82% है।
2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने चुनाव जीता था. उन्हें 43,849 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.66 था. वहीं दूसरे नंबर पर जेजेपी के सतपाल सांगवान थे. उन्हें 29,577 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.38 था. तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार बबीता कुमारी थे.उन्हें 24,786 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 19.59 था.