बर्थडे पर बड़ा धमाका करेंगे पीएम मोदी! पूरी दुनिया में सुनाई देगी 17 सितंबर की गूंज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे. इस बीच पीएम ने अपने 74वें जन्मदिन को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. वह अपने जन्म दिवस के अवसर पर देश के तीन शहरों की यात्रा पर रहेंगे. बर्थडे वाले दिन की शुरुआत वह बाबा विश्वनाथ की […]

Advertisement
बर्थडे पर बड़ा धमाका करेंगे पीएम मोदी! पूरी दुनिया में सुनाई देगी 17 सितंबर की गूंज

Vaibhav Mishra

  • September 11, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे. इस बीच पीएम ने अपने 74वें जन्मदिन को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. वह अपने जन्म दिवस के अवसर पर देश के तीन शहरों की यात्रा पर रहेंगे. बर्थडे वाले दिन की शुरुआत वह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से करेंगे. यहां पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपने दिन की शुरुआत करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे. वहां वह माताओं और बहनों के लिए समर्पित एक योजना की शुरू करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र के नागपुर शहर रवाना होंगे. नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह वर्धा जाएंगे.

RSS मुख्यालय जा सकते हैं

बता दें कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय भी है. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी नागपुर गए थे. इसके बाद अब वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नागपुर के दौरे पर जा रहे हैं. चर्चा है कि पीएम मोदी आरएसएस के मुख्यालय में भी जा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर यह देश-दुनिया की खबरों में बड़ी हेडलाइन बनेगी.

नागपुर के बाद वर्धा पहुंचने पर पीएम मोदी वहां पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम पीएम विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरे होने पर आयोजित होगा. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें-

आप जितने अवसर चाहते हैं देश उससे…78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने युवाओं को दिया संदेश

Advertisement