नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मंगलवार को पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगी. सूत्रों के अनुसार सुषमा इस्लामाबाद में होने वाली ‘हार्ट ऑफ एशिया सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस’ में शिरकत करेंगी. सुषमा के साथ फॉरेन सेक्रेटरी एस जयशंकर भी होंगे.
सूत्रों के अनुसार सुषमा पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और उनके सिक्युरिटी एडवाइजर सरताज अजीज से मुलाकात कर सकती हैं. अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सहयोग को लेकर चर्चा के लिए पाकिस्तान नौ दिसंबर को एक मंत्रीस्तरीय सम्मेलन की सह-मेजबानी कर रहा है. इस बैठक में लगभग 27 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने का अनुमान है.
पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच संक्षिप्त बातचीत होने के बाद इस क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुषमा के पाकिस्तान आने की प्रबल संभावना है.