ISIS और हमारे लिए घातक संगठनों को खत्म कर देंगे: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा है कि अमेरिका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अस्तित्व को खत्म कर देगा. यही नहीं उनके लिए जो भी खतरा बनेगा उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. हाल ही में कैलिफोर्निया के सन बर्नार्डिनो में हुई घटना को लेकर ओबामा ने कहा कि यह मासूमों को मारने की बड़ी घटना थी.

Advertisement
ISIS और हमारे लिए घातक संगठनों को खत्म कर देंगे: ओबामा

Admin

  • December 7, 2015 2:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा है कि अमेरिका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अस्तित्व को खत्म कर देगा. यही नहीं उनके लिए जो भी खतरा बनेगा उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. हाल ही में कैलिफोर्निया के सन बर्नार्डिनो में हुई घटना को लेकर ओबामा ने कहा कि यह मासूमों को मारने की बड़ी घटना थी.  
 
उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं जानता हूं कि काफी ज्यादा युद्ध लड़ने के बाद अब अमेरिकी लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या हम ऐसे कैंसर से लड़ रहे हैं जिसका कोई इलाज नहीं है? हमारा देश 9/11 के बाद से ही आतंकवादियों से युद्ध लड़ रहा है. कैलिफोर्निया में जो हुआ वह आतंकी घटना थी. आतंकवाद से खतरा असलियत है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे. हम इस्लामिक स्टेट (ISIS) को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. हमारी इंटेलिजेंस और कानून प्रवर्तन संगठनों ने अनगिनत हमलों को रोककर देश के लोगों को सुरक्षित रखा है. हमें आतंकवादियों से मिलकर लड़ना होगा. कांग्रेस को तुरंत कई कदम उठाने होंगे.”
 
 

Tags

Advertisement