श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने की वजह से मंगलवार को कश्मीर घाटी में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने की वजह से मंगलवार को कश्मीर घाटी में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. यहां बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार श्रीनगर शहर के राम मुंशीबाग में सुबह आठ बजे झेलम का जलस्तर 19.10 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है. अनंतनाग जिले के संगम में जलस्तर 20.8 फीट दर्ज किया गया, यहां भी यह खतरे के निशान के करीब है.
अधिकारी ने कहा कि कई जगहों पर झेलम का जलस्तर अभी भी बढ़ने के चलते बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. अनंतनाग व बारामूला में दक्षिणी और उत्तरी कश्मीर के जिलों के कई इलाके जलमग्न हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की से लेकर सामान्य बारिश हो सकती है.
IANS