हरियाणा : भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ है गढ़ी सांपला किलोई सीट,क्या बीजेपी इस बार लगा पाएगी सेंध?Haryana: Garhi Sampla Kiloi seat is the stronghold of Bhupinder Singh Hooda, will BJP be able to make a dent this time?
नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.वहीं चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बीजेपी के सतीश नंदल 58312 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. बीजेपी ने गढ़ी सांपला किलोई सीट से मंजू हुड्डा को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है. गढ़ी सांपला किलोई सीट पर इस बार चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.
हरियाणा राज्य के गठन के बाद गढ़ी सांपल किलोई में अभी तक 14 चुनाव हुए है. 1967 में गढ़ी सांपल किलोई सीट पर पहला चुनाव हुआ था. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्रेयो नाथ ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने 9 बार चुनाव जीता हैं. वहीं 1977 का चुनाव जनता पार्टी ने जीता था.1982 और 1987 का चुनाव लोकदल पार्टी ने जीता था. 1996 के चुनाव में समता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण हुडा ने बाजी मारी थी. 2000 के बाद से लगातार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है.बीजेपी ने इस सीट पर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.
गढ़ी सांपल किलोई सीट को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से वर्तमान में विधायक हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5 बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा उनके परिवार के दूसरे लोग भी इस सीट से विधायक बन चुके हैं. हुड्डा 2005 में किलोई से उपचुनाव जीतकर इस सीट पर दूसरी बार विधायक बने थे।. इसके बाद से हुड्डा 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं.
गढ़ी सांपला किलोई सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 205251 थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 36,596 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.83% है.ग्रामीण मतदाता लगभग 145,749 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 71.01% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 59,502 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 28.99% है।
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव जीता था. उन्हें 97,755 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 65.82% था. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के सतीश नंदल थे. उन्हें 39,443 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 26.56% था.तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार डॉ. संदीप हुडा थे.उन्हें 5,437 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 3.66% था.
ये भी पढ़े :कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास