Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7 बच्चों के बाप हरियाणा के इस नेता ने 19 साल छोटी साली से की दूसरी शादी, 8वीं संतान आज है BJP का सांसद

7 बच्चों के बाप हरियाणा के इस नेता ने 19 साल छोटी साली से की दूसरी शादी, 8वीं संतान आज है BJP का सांसद

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच इनखबर आपके लिए हरियाणा के राजनीतिक इतिहास के सियासी किस्से लेकर आया है. यह किस्सा हरियाणा के एक ऐसे नेता का है, जिसने 19 साल छोटी अपनी साली से दूसरी शादी कर ली थी. जानें पूरा किस्सा- इस नेता का नाम […]

Advertisement
7 बच्चों के बाप हरियाणा के इस नेता ने 19 साल छोटी साली से की दूसरी शादी, 8वीं संतान आज है BJP का सांसद
  • September 10, 2024 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच इनखबर आपके लिए हरियाणा के राजनीतिक इतिहास के सियासी किस्से लेकर आया है. यह किस्सा हरियाणा के एक ऐसे नेता का है, जिसने 19 साल छोटी अपनी साली से दूसरी शादी कर ली थी.

जानें पूरा किस्सा-

इस नेता का नाम ओम प्रकाश जिंदल है, जिन्हें हरियाणा की राजनीति में ओपी जिंदल नाम से भी जाना जाता रहा है. पेशे से व्यापारी ओपी जिंदल तीन बार हरियाणा विधानसभा सदस्य और एक बार लोकसभा के सदस्य रहे. वे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे.

बता दें कि साल 1964 में ओपी जिंदल की पत्नी विद्या देवी का कैंसर के कारण निधन हो जाता है. उस वक्त उनकी (ओपी जिंदल) उम्र सिर्फ 34 साल थी. पहली पत्नी से उनके 7 बच्चे थे, जिनकी पूरी जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर आ गई थी.

इसके बाद परिवार ने तय किया कि ओपी की शादी विद्या देवी की छोटी बहन सावित्री से करवाई जाए. सावित्री उस वक्त सिर्फ 15 साल की थीं और वह ओपी से 19 साल छोटी थीं. शादी के बाद ओपी और सावित्री के तीन बच्चे- एक बेटा और दो बेटी हुए.

8वां बच्चा बना सियासी उत्तराधिकारी

ओपी जिंदल के 8वें बच्चे नवीन जिंदल उनके सियासी उत्तराधिकारी बने. नवीन 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र सीट से लड़े और जीते भी. वहीं, 2005 में ओपी जिंदल की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. उस व्कत वह राज्य की भूपेंद्र हुड्डा सरकार में ऊर्जा मंत्री थे.

ओम प्रकाश जिंदल की मौत के बाद उनकी सीट से पत्नी सावित्री ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस दौरान 2024 तक सावित्री जिंदल और उनके बेटे नवीन जिंदल कांग्रेस में रहे. वहीं, 2024 के आम चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए. नवीन ने 2024 के चुनाव में बीजेपी के टिकट से हिसार से ताल ठोकी और जीकर संसद पहुंचे.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: कांग्रेस का गढ़ है झज्जर विधानसभा सीट, बीजेपी इस बार लगा पाएगी सेंध?

Advertisement