Advertisement

Bihar: नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी 46 अहम एजेंडों पर मुहर

पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक में आज 46 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों शामिल हैं. वहीं मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई.

Advertisement
Bihar: नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी 46 अहम एजेंडों पर मुहर
  • September 10, 2024 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक में आज 46 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों शामिल हैं. वहीं मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. इससे पहले नीतीश सरकार की बैठक 21 अगस्त को हुई थी, जिसमें 31 अहम एजेंडों पर मुहर लगी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आज की बैठक में भी कई अहम एजेंडों पर मुहर लगी है.

तीन फाइव स्टार होटल बनने की मंजूरी

बिहार विधानमंडल के नेता प्रतिपक्ष, सचेतक, सदन नेता एवं संसदीय सचिव नियमावली में संशोधनकर बिहार विधानमंडल के सचेतक को उपमंत्री के स्थान पर राज्य मंत्री का दर्जा देने की मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा कारा निदेशालय में 10 कार्यालय परिचारी के अतिरिक्त पदों पर मुहर लगी है. साथ ही पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनने की स्वीकृति दे दी गई है, ये मंजूरी पहले भी मिली थी. अब इसमें मॉल की सुविधा के साथ होटल को तैयार किया जाएगा. यह होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस की भूमि पर बनाया जाएगा, जो पटना शहर के लिए अहम है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement