Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के इन इलाकों के लोग हो जाए सावधान! इतने दिन ठप रहेगी पानी की आपूर्ति

दिल्ली के इन इलाकों के लोग हो जाए सावधान! इतने दिन ठप रहेगी पानी की आपूर्ति

नई दिल्ली: उत्तरी और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में मरम्मत काम की वजह से 10 से 12 सितंबर तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी.

Advertisement
दिल्ली के इन इलाकों के लोग हो जाए सावधान! इतने दिन ठप रहेगी पानी की आपूर्ति
  • September 10, 2024 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: उत्तरी और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में मरम्मत काम की वजह से 10 से 12 सितंबर तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान प्रभावित इलाकों में लोगों को पानी की समस्या हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि लोग जरूरत के मुताबिक पानी एडवांस में स्टोर कर लें.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति ठप रहने की उम्मीद है. दिल्ली जल बोर्ड ने ये भी बताया है कि वजीराबाद ट्रीटमेंट प्लांट के पंजाबी बगा मेन इंद्र विहार पार्क एरिया में मरम्मत काम होने से पानी मेंटेनेंस वर्क जारी रहने की उम्मीद है.

डीजेबी ने लोगों से की ये अपील

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार आज यानी मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के डीडीए एसएफएस फ्लैट मुखर्जी नगर, आजादपुर पुलिस स्टेशन, जेजे क्लस्टर आजादपुर मंडी, गोपालपुर, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, शालीमर बाग, गुजरावाला टाउन, शालीमार बाग, पंजाबी बाग, लॉरेंस रोड और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए जरूरत से हिसाब से स्टोर कर लें.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement