Advertisement

ISI या घर बैठे दुश्मन…कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के पीछे कौन, iTV सर्वे में सब पता चल गया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर बड़ी रेल हादसे की साजिश रची गई. अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर LPG गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई.

Advertisement
ISI या घर बैठे दुश्मन…कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के पीछे कौन, iTV सर्वे में सब पता चल गया
  • September 9, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर बड़ी रेल हादसे की साजिश रची गई. अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर LPG गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई. सिलेंडर से टकराते ही धमाके की आवाज को सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे होने से रोक दिया. ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी. मौके से कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही हैं, लेकिन इन सब के बीच iTV ने एक सर्वे किया, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के पीछे कौन है?

पाकिस्तान की आईएसआई-25.00%
आतंकी संगठन-37.00%
स्थानीय असामाजिक तत्व-24.00%
कह नहीं सकते- 14.00%

Q. क्या हाल ही में हुए ट्रेन एक्सीडेंट सिर्फ हादसे हैं या आतंकी साजिश?

आतंकी साजिश- 54.00%
लापरवाही से हुए हादसे-46.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. बढ़ते रेल हादसों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्रेन जिहाद कहा है, आपकी राय?

सही बयान-50.00%
गलत बयान-42.00%
कह नहीं सकते- 8.00%

Q. ट्रेनों पर संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए क्या कदम उठाए जाएं?

ट्रेन में सुरक्षा बढ़ायी जाए- 46.00%
सुनसान पटरियों की पेट्रोलिंग हो- 39.00%
अर्द्धसैनिक बल संभाले सुरक्षा- 11.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement