लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नौकरानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नौकरानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दुपट्टे से फांसी लगाने से मौत हुई है. गुपचुप तरीके से मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. बताया जा रहा है कि यह मामला सुबह 8 बजे का है. भदोही शहर स्थित विधायक आवास का मामला है.
वहीं इस मामले में भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर मिर्जापुर के DIG और पुलिस अधीक्षक पहुंचे है, जबकि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक