टोक्यो. दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का जापान ने सफलतम परीक्षण कर लिया है. यह ट्रेन एक घंटे में 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यानी अगर भारत में यह ट्रेन चली तो आप राजधानी दिल्ली से बिहार का सफर दो घंटे में पूरा कर सकते हैं. विद्युत चुंबक के सहारे चलने वाली इस […]
टोक्यो. दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का जापान ने सफलतम परीक्षण कर लिया है. यह ट्रेन एक घंटे में 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यानी अगर भारत में यह ट्रेन चली तो आप राजधानी दिल्ली से बिहार का सफर दो घंटे में पूरा कर सकते हैं. विद्युत चुंबक के सहारे चलने वाली इस ट्रेन का टेस्ट रन माउंट फिजी के पास किया जा रहा था. जापान सेंट्रल रेलवे इस सेवा को साल 2027 तक शुरु करना चाहती है.